ज़ुबैर सिद्दीकी
इन दिनों इंस्टिट्यूट फॉर मरीन मैमल स्टडीज़ में कैली नामक डॉल्फिन काफी प्रतिष्ठित है। इस संस्थान में सभी डॉल्फिन को अपने पूल में सफाई के लिए प्रशिक्षित किया गया है - जब वे पूल का कचरा लाकर अपने प्रशिक्षक को देती हैं, तो उन्हें एक मछली उपहार स्वरूप मिलती है। इस तरह, वे अपने पूल को साफ रखने में मदद करती हैं।
लेकिन कैली एक मछली पाकर संतुष्ट नहीं थी। जब कभी पूल में उसको कागज़ मिलता है, वह उसे पूल में एक पत्थर के नीचे छिपा देती है और प्रशिक्षक को देखते ही उस कागज़ का एक टुकड़ा लाकर उसे दे देती है। उपहार में मछली मिलने के बाद वह दोबारा उसी कागज़ में से एक और टुकड़ा लाती है ताकि उसे फिर से मछली मिले।
यह रोचक व्यवहार दर्शाता है कि कैली में भविष्य की सोच भी है और वह संतुष्टि को टाल सकती है। और तो और, वह यह भी समझ चुकी है कि पूरा कागज़ लाने पर जो इनाम मिलता है वही इनाम कागज़ का एक टुकड़ा लाने पर भी मिल जाता है।
और चतुराई यहीं तक सीमित नहीं है। एक दिन कैली ने एक गल पक्षी को पकड़ा। यह पक्षी काफी बड़ा था, इसलिए उसे उपहार में बहुत सारी मछलियां मिलीं। इससे कैली को एक नया ख्याल आया। अगली बार उसने भोजन में मिली मछलियों में से एक मछली को प्रशिक्षक की नज़र से बचा कर पूल में छिपा दिया और प्रशिक्षक की अनुपस्थिति में पूल की सतह पर लाकर उस मछली का उपयोग गल पक्षी को ललचाने के लिए किया। गल पक्षी को पकड़कर उपहार में और ज़्यादा मछलियां मिलीं। यही चालाकी उसने अपने बच्चों को भी सिखाई और देखते ही देखते यह उनके बीच एक मुख्य खेल बन गया।
रहन-सहन की विविधता के अनुसार डॉल्फिन ने भोजन प्राप्त करने की कई रणनीतियों का भी आविष्कार किया है। जैसे ब्रााज़ील के एक समुद्री मुहाने में पाई जाने वाली टुकुक्सी डॉल्फिन नियमित रूप से अपनी पूंछ की फटकार का इस्तेमाल मछली पकड़ने में करती हैं। वे अपनी पूंछ की सहायता से मछली को 9 मीटर तक पानी के ऊपर उछाल देती हैं और जब वह पानी की सतह पर भौंचक्की होकर गिरती है तो टुकुक्सी उसे पकड़ लेती है। मैजीलान जलडमरुमध्य में पाई जाने वाली डॉल्फिन, शिकार के दौरान खुद को छिपाने के लिए समुद्री शैवाल का इस्तेमाल करती हैं और मछलियों के बचकर भागने के रास्ते बंद कर देती हैं। टेक्सास स्थित गैल्वेस्टोन खाड़ी में कुछ मादा बॉटलनोज़ डॉल्फिन और युवा डॉल्फिन झींगा पकड़ने वाली नौकाओं का पीछा करते हैं। डॉल्फिन झींगा जाल में घुस जाती हैं और ज़िंदा मछली पकड़कर जाल से बाहर निकल जाती हैं।
इतना ही नहीं, डॉल्फिन समस्याएं हल करने के लिए औज़ार भी बनाती हैं। वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया कि डॉल्फिन एक बिच्छू मछली को मारकर उसके कंटीले शरीर का उपयोग करके किसी दरार में छिपी मोरे ईल को टोंच-टोंचकर बाहर निकलने पर मजबूर कर देती हैं। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर, बॉटलनोज़ डॉल्फिन उथले पानी में अपनी नाक पर स्पंज का उपयोग कर स्टोनफिश और स्टिंगरे के नुकीले कांटों से खुद का बचाव करती हैं।
प्रसिद्ध डॉल्फिन विशेषज्ञ केरन प्रोयर का वह प्रयोग प्रसिद्ध है जिसमें डॉल्फिन की नए व्यवहार गढ़ने की क्षमता का परीक्षण किया गया। जब भी डॉल्फिन कोई नया व्यवहार दर्शातीं, उनको पुरस्कृत किया जाता था। कुछ परीक्षणों के बाद ही डॉल्फिन समझ गर्इं कि उनसे क्या अपेक्षा है। इसी तरह का एक परीक्षण मनुष्यों पर भी किया गया था और उन्हें प्रशिक्षित करने में भी लगभग उतना ही समय लगा था। इस परीक्षण में जब डॉल्फिन को यह बात समझ आ गई तो वे उत्साह से टैंक में उछलकूद करते हुए, अधिक से अधिक नए व्यवहार प्रदर्शित करने लगीं।
डॉल्फिन जल्द सीखती हैं। डॉल्फिन का बच्चा कई सालों तक अपनी मां के साथ रहता है। अत: उन्हें सीखने का काफी समय मिलता है, खासकर अनुकरण करके। एक डॉल्फिनेरियम में एक व्यक्ति ने देखा कि पूल की खिड़की से डॉल्फिन का बच्चा उसे देख रहा था। जब उसने अपनी सिगरेट से धुएं का एक गुबार छोड़ा, तो वह बच्चा तुरंत अपनी मां के पास गया और वापस लौटकर अपने मुंह से दूध की बौछार फेंकी, ठीक सिगरेट के धुएं जैसी।
डॉल्फिन के सामाजिक रहन-सहन पर भी काफी अध्ययन किया गया है। डॉल्फिन की कई प्रजातियां काफी पेचीदा समाज में रहती हैं। इस समाज में रहने के लिए युवा डॉल्फिन को समाज के तौर तरीकों और आपसी सहयोग को समझने की भी आवश्यकता होती है। वैज्ञानिक रैन्डाल वेल और उनके सहयोगियों ने निरीक्षण में पाया कि किशोर नर बॉटलनोज़ डॉल्फिन उपद्रवी किशोर लड़कों की तरह व्यवहार करते हैं। अपने सिर का उपयोग करके दूसरे डॉल्फिन को पानी के बाहर फेंकना उनकी शरारतों का एक हिस्सा है।
यह भी देखा गया कि डॉल्फिन धीरे-धीरे रिश्तों के नेटवर्क का निर्माण भी करते हैं, जिसमें एक मां और उसके बच्चे के बीच मज़बूत बंधन से लेकर अन्य समुदाय के सदस्यों के साथ अच्छी ‘दोस्ती’ शामिल हैं। वयस्क नर डॉल्फिन प्राय: जोड़ियों में रहते हैं और कई बार बड़ा गुट भी बना लेते हैं। बड़े सामाजिक समूहों में विभिन्न सम्बंधों की पहचान के लिए वे कुशल संचार प्रणाली का उपयोग करते हैं। डॉल्फिन संपर्क में रहने के लिए विभिन्न क्लिक और सीटी की आवाज़ों के अलावा स्पर्श तथा शारीरिक हाव-भाव का उपयोग भी करते हैं। हमारी परिभाषा के अनुसार अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि डॉल्फिन किसी भाषा का उपयोग करते हैं, लेकिन अभी तक हमने पर्याप्त परीक्षण भी नहीं किए हैं। प्रयोगों में पता चला है कि डॉल्फिन न केवल अलग-अलग शब्दों के अर्थ समझती हैं, अपितु वे वाक्य भी समझ सकती हैं। अक्कामाई नाम की एक डॉल्फिन ने 60 से ज़्यादा शब्द सीखे हैं और 2,000 से अधिक वाक्य समझ सकती है।
डायना रीस और उनके साथियों ने न्यूयॉर्क एक्वैरियम के अंदर कुछ दर्पण लगाए। वे यह देखना चाहते थे कि क्या बॉटलनोज़ डॉल्फिन अपने प्रतिबिंब को पहचान पाती हैं। उन्होंने डॉल्फिन के शरीर पर जगह-जगह काली स्याही के निशान लगा दिए। डॉल्फिन तैर कर दर्पण के सामने गर्इं और काले निशान को आईने की ओर करके देखा। देखा गया कि निशान लगने के बाद वे दर्पण के सामने पहले से अधिक समय भी बिताने लगीं। खुद को दर्पण में पहचानने की क्षमता आत्म-चेतना का संकेत देती है, जो पहले केवल मनुष्यों और बंदरों में देखी गई थी।
वास्तव में बुद्धिमत्ता शब्द को अलग-अलग तरह से परिभाषित किया जाता रहा है। जानवरों में तो दूर, मनुष्यों में भी इसे समझ पाना मुश्किल है। आम तौर पर बड़े दिमाग को बेहतर सूझबूझ से जोड़ा जाता है, और बॉटलनोज़ डॉल्फिन का दिमाग मनुष्य के दिमाग से औसतन 25 प्रतिशत भारी होता है। किंतु बड़े प्राणियों का दिमाग भी बड़ा होता है इसलिए मस्तिष्क क्षमता का सटीक अनुमान मस्तिष्क और शरीर के आकार के अनुपात से मिलता है। इसे दिमागीकरण अनुपात (ई.क्यू.) कहा जाता है। गोरिल्ला का ईक्यू 1.76, चिम्पैंज़ी का 2.48 और बॉटलनोज़ डॉल्फिन का 5.6 है। आश्चर्य की बात यह है कि केवल मनुष्य ही 7.6 ईक्यू के साथ डॉल्फिन से आगे है। लेकिन हमें मस्तिष्क के कामकाज के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है जिससे हम यह बता सकें कि यह आंकड़ा वास्तव में किस चीज़ का द्योतक है। अलबत्ता, अधिकांश वैज्ञानिक मानते हैं कि बुद्धिमत्ता का पैमाना व्यवहार होना चाहिए दिमाग की साइज़ नहीं।
अभी भी हमारे लिए जानने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अब तक के प्रमाणों से ऐसा लगता है कि डॉल्फिन वास्तव में बुद्धिमत्ता की श्रेणी में काफी ऊपर हैं। (स्रोत फीचर्स)