कटा जग बना वर्ग
पिछले अंक की पहेली में इस जग को दो सीधी रेखाओं के सहारे तीन ऐसे हिस्सों में काटना था कि उन्हें जोड़ दें तो वर्ग की आकृति बन जाए। चित्र-1 जग का है। चित्र-2 में दो रेखाओं से इसे काटा गया है। और तीसरे चित्र में इन टुकड़ों को जोड़कर बना वर्ग है।
कई जवाब ऐसे आए हैं जिनमें दो सीधी रेखाओं से जग के चार हिस्से कर दिए हैं और फिर उनसे वर्ग बनाया है। परन्तु क्योंकि पहेली में तीन हिस्से करने को कहा गया था उसलिए इस उलझन के सही जवाब केवल इन्हीं के हैं:
1. बालकिशन, अध्यापक, जिला भिवानी, हरियाणा
2. अमरदीप सिंह, दसवीं, संतनगर, सिरसा, हरियाणा
3. मुकेश त्रिवेदी, आगर, शाजापुर, म.प्र.
4. पीयूष वैष्णव, बारहवीं, नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़, म.प्र.
5. तुषार ताम्हाणे, सुविद्या, बैंगलोर, कर्नाटक