डायनासौर पर अध्ययन करते हुए जीवाश्म वैज्ञानिकों को डायनासौर की एक विकृत हड्डी का जीवाश्म मिला था। यह हड्डी एक सींग वाले शाकाहारी सेंट्रोसौरस के पैर के निचले हिस्से की फिबुला हड्डी थी। यह जीव लगभग 7.6 करोड़ वर्ष पहले वर्तमान के दक्षिणी अल्बर्टा (कनाडा) में पाया जाता था। इस स्थान पर आजकल एक डायनासौर पार्क है।
पहले तो पुराजीव वैज्ञानिकों को लगा कि हड्डी का विचित्र आकार फ्रेक्चर के बाद हड्डी के ठीक से ना जुड़ पाने के कारण बना है लेकिन दी लैंसेंट ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित एक नए अध्ययन में इस जीवाश्म की आंतरिक संरचना की तुलना एक मनुष्य के अस्थि ट्यूमर से की गई है। अध्ययन में पाया गया कि यह डायनासौर एक विशेष किस्म के कैंसर (ऑस्टियोसरकोमा) से पीड़ित था। इस प्रकार का कैंसर मनुष्यों में मुख्य रूप से किशोरों और युवाओं पर हमला करता है। इससे कमज़ोर हड्डियों के अपरिपक्व ऊतकों के ट्यूमर विकसित होते हैं जो अक्सर पैर की लंबी हड्डी में पाए जाते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी वैज्ञानिकों को जीवाश्मों में कैंसर के प्रमाण मिले हैं। टायरेनोसॉरस रेक्स के जीवाश्म में ट्यूमर, डक-बिल्ड डैड्रोसौर के जीवाश्म में गठिया रोग और 24 करोड़ वर्ष पुराने कछुए के जीवाश्म में ऑस्टियोसरकोमा की पहचान की गई है। लेकिन यह पहली बार है कि कोशिकीय स्तर पर डायनासौर में कैंसर के निदान की पुष्टि हुई है।
इसके लिए वैज्ञानिकों ने उच्च-रेज़ोल्यूशन कंप्यूटरीकृत टोमोग्राफी (सीटी) स्कैन की मदद से पूरे जीवाश्म की जांच की और इसकी पतली कटानों का माइक्रोस्कोप से अध्ययन किया ताकि कोशिकाओं की संरचना को ठीक तरह से समझा जा सके। निष्कर्ष के तौर पर उन्होंने पाया कि यह ट्यूमर काफी विकसित हो चुका था जो मनुष्यों के समान उस जीव के लिए काफी घातक रहा होगा। क्योंकि यह जीवाश्म सेंट्रोसौरस के अन्य नमूनों के साथ मिला था इसलिए ऐसी संभावना है कि इसकी मृत्यु कैंसर से नहीं बल्कि अपने अन्य साथियों के साथ बाढ़ में डूबने की वजह से हुई होगी। बहरहाल शोधकर्ताओं को लगता है कि इस खोज के बाद आधुनिक तकनीकों से असामान्य जीवाश्मों की जांच पर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि जैव विकास में कैंसर की उत्पत्ति को समझा जा सके।(स्रोत फीचर्स)
-
Srote - October 2020
- 99.9 प्रतिशत मार दिए, चिंता तो 0.1 प्रतिशत की है
- कोरोनावायरस का प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला
- कोविड-19 की दीर्घकालीन समस्याएं
- क्यों कम जानलेवा हो रहा है कोविड-19?
- जंगल कटाई और महामारी की संभावना
- सोने से भी महंगा उल्का पिंड
- सस्ते परमाणु बिजली घर की सुरक्षा पर सवाल
- वैज्ञानिक साक्ष्यों की गलतबयानी
- हर बच्चा वैज्ञानिक है
- भारत में विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति
- वैज्ञानिक प्रकाशनों में एक्रोनिम और संक्षिप्त रूप
- स्तनपान माताओं को सुरक्षा प्रदान करता है
- गर्भाशय मुख शुक्राणुओं में भेद करता है
- वायरस व ततैया की जुगलबंदी में एक इल्ली की शामत
- एक फल के नीले रंग का अद्भुत रहस्य
- मच्छरों के युगल गीत
- चमगादड़ों की हज़ारों किलोमीटर की उड़ान
- डायनासौर भी कैंसर का शिकार होते थे
- चींटियां कई जंगली पौधे उगाती हैं
- मेंढक के पेट से ज़िंदा बच निकलता है यह गुबरैला
- अमीबा भूलभुलैया में रास्ता ढूंढ सकते हैं