एक पतंगे का कैटरपिलर है जिसका सिर थोड़ा अजीब सा दिखता है - लगता है कि उसने हैट पहनी है। इसी वजह से इसका नाम पड़ा है पगला हैटरपिलर। और यह हैट बनी होती है उसके पुराने सिरों से।
दरअसल, उरबा लुगेन्स (Urabalugens) की इल्ली यानी कैटरपिलर जब वृद्धि करता है तो अन्य कीटों के समान यह भी अपनी त्वचा का प्रमोचन करता है और साथ में अपने बाह्य कंकाल का भी। ऐसा यह 13 बार तक करता है और अंत में प्यूपा में तबदील हो जाता है। फिर प्यूपा वयस्क कीट में कायांतरित हो जाता है।
चौथी बार के प्रमोचन के बाद यह अपने सिर की त्वचा व कंकाल अलग तो करता है लेकिन उसे छोड़ता नहीं। हर प्रमोचन के बाद पहले वाला सिर वहीं का वहीं बना रहता है और धीरे-धीरे सिरों की एक मीनार बन जाती है।
यह पतंगा मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में पाया जाता है। इसका एक नाम गम लीफ स्केलेटनाइज़र भी है। कारण यह है कि यह कैटरपिलर युकेलिप्टस की पत्तियों को इस तरह कुतरता है कि अंत में उनकी शिराओं का कंकाल ही बच जाता है।
क्वींसलैंड के अकशेरुकी संसाधन केंद्र मिनीबेस्ट वाइल्डलाइफ के एलन हेंडरसन का कहना है कि यह मीनारनुमा रचना सिर्फ सजावट की वस्तु नहीं है। यह मीनार कैटरपिलर की रक्षा भी करती है। कैटरपिलर इसकी मदद से शिकारियों को खदेड़ने का काम करता है।(स्रोत फीचर्स)
-
Srote - September 2020
- क्या उत्परिवर्तित कोरोनावायरस अधिक खतरनाक है?
- कोविड-19 का टीका और टीकों का राष्ट्रवाद
- कोविड-19 - सामूहिक परीक्षण के तरीके
- युवाओं से ज़्यादा एंटीबॉडी बुज़ुर्गों में
- प्राचीन इम्यूनिटी और आज की बीमारियां
- गरीबों को महामारी के खिलाफ तैयार करना
- गरीबों को महामारी के खिलाफ तैयार करना - भाग 2
- क्या व्यायाम की गोली बन सकती है?
- विज्ञान से अपमानजनक शब्दावली हटाने की पहल
- कोविड-19 वायरस: एक सचित्र परिचय
- रंग बदलती स्याही बताएगी आपकी थकान
- कांटों, सूंडों, सुइयों का भौतिक शास्त्र
- पर्यावरण प्रभाव आकलन को कमज़ोर करने की कोशिश
- हरे वृक्ष मेंढकों के हरे रंग की पहेली
- क्या ध्रुवीय भालू विलुप्त हो जाएंगे?
- चातक के अंडों-चूज़ों की परवरिश करते हैं बैब्लर
- सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है
- चमगादड़ 6.5 करोड़ वर्ष से वायरसों को गच्चा दे रहे हैं
- कुत्ते पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करते हैं
- एक छोटी-सी चिड़िया जानती है संख्याएं
- एक और बहुग्रही सौर मंडल
- संयुक्त अरब अमीरात का मंगल मिशन
- कहां से लाई गईं थी स्टोनहेंज की शिलाएं
- अपने पुराने सिर को टोपी बनाए कैटरपिलर