शोध पत्रिका सेल होस्ट एंड माइक्रोब में प्रकाशित एक शोध पत्र में हुआंग-जे ज़ांग व उनके साथियों ने अदरख के औषधीय गुणों का आधार स्पष्ट किया है। इससे पहले वे देख चुके थे कि चूहों में अदरख और ब्रोकली जैसे पौधों से प्राप्त कुछ एक्सोसोमनुमा नैनो कण (ELN) अल्कोहल की वजह से होने वाली लीवर की क्षति और कोलाइटिस जैसी तकलीफों की रोकथाम में मददगार होते हैं। हाल ही में जब उन्होंने अदरख से प्राप्त ELN का विश्लेषण किया तो पाया कि उनमें बहुत सारे सूक्ष्म आरएनए होते हैं। इस परिणाम ने उन्हें सोचने पर विवश कर दिया कि शायद आंतों के बैक्टीरिया इन सूक्ष्म आरएनए का भक्षण करेंगे और इसकी वजह से उनके जीन्स की अभिव्यक्ति पर असर पड़ेगा।
इसे जांचने के लिए शोधकर्ताओं ने अदरख से प्राप्त एक्सोसोमनुमा नैनो कणों (GELN) का असर कोलाइटिस पीड़ित चूहों पर करके देखा। पता चला कि GELN को ज़्यादातर लैक्टोबेसिलस ग्रहण करते हैं और इन कणों में उपस्थित आरएनए बैक्टीरिया के जीन्स को उत्तेजित कर देते हैं। यह देखा गया कि खास तौर से इन्टरल्यूकिन-22 के जीन की अभिव्यक्ति बढ़ जाती है। इन्टरल्य़ूकिन-22 ऊतकों की मरम्मत में मदद करता है और सूक्ष्मजीवों के खिलाफ प्रतिरोध को बढ़ाता है। अंतत: चूहे को कोलाइटिस से राहत मिलती है।
इसके बाद ज़ांग की टीम ने कुछ चूहों को शुद्ध GELN खिलाया। इन चूहों के आंतों के बैक्टीरिया संसार का विश्लेषण करने पर पता चला कि उनमें लाभदायक लैक्टोबेसिलस की संख्या काफी बढ़ी हुई थी। अब टीम ने कुछ चूहों में कोलाइटिस पैदा किया और उन्हें GELN खिलाया गया। ऐसा करने पर कोलाइटिस से राहत मिली।
ज़ांग का कहना है कि इन प्रयोगों से स्पष्ट है कि पौधों से प्राप्त कख्र्ग़् आंतों में पल रहे सूक्ष्मजीव संघटन को बदल सकते हैं। यह फिलहाल किसी नुस्खे का आधार तो नहीं बन सकता किंतु आगे और अध्ययन की संभावना अवश्य दर्शाता है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - November 2019
- जैसी दिखती है असल में वैसी है नहीं आकाशगंगा!
- सोवियत संघ के विघटन से ग्रीनहाउस गैसों में कमी
- 5जी शुरु होने से मौसम पूर्वानुमान पर असर
- जारी है मौसम की भविष्यवाणी के प्रयास
- पेड़ भोजन-पानी में साझेदारी करते हैं
- जंगल बसाए जा सकते हैं
- वनों में जीएम वृक्ष लगाने देने की अपील
- शहरों का पर्यावरण भी काफी समृद्ध है
- अमेज़न के जंगल बचाना धरती की रक्षा के लिए ज़रूरी
- ओज़ोन परत पर एक और हमला
- क्या बिजली-वाहन प्रदूषण कम करने में कारगर होंगे?
- 50 वर्षों बाद टीबी की नई दवा
- सूक्ष्मजीव कुपोषण से लड़ने में सहायक
- अदरख के अणु सूक्ष्मजीव संसार को बदल देते हैं
- अंगों की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास
- क्या पोलियो जल्दी हमारा पीछा नहीं छोड़ेगा?
- कानों की सफाई के लिए कपास का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं
- कुत्तों और मनुष्य के जुड़ाव में आंखों की भूमिका
- विज्ञान शिक्षण में भेदभाव
- रांगा: प्रागैतिहासिक काल से आधुनिक काल तक
- विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुज़रने वाला है
- दा विंची की पेंटिंग के पीछे छिपी तस्वीर
- जैव विकास और मनुष्यों की विलुप्त पूंछ
- मन्टा-रे मछलियां दोस्ती भी करती हैं
- दिमाग की कैमेस्ट्री बिगाड़ रही है इंटरनेट की लत
- कहीं आप फफूंद तो नहीं खा रहे