अब तक मधुमेह के उपचार में औषधियों का या इंसुलिन का उपयोग किया जाता है। लेकिन अब सेल मेटाबॉलिज़्म पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन एक अन्य तरीके से मधुमेह के उपचार की संभावना जताता है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित चूहों को स्थिर विद्युत और चुम्बकीय क्षेत्र के संपर्क में लाने पर उनमें इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ गई और रक्त शर्करा के स्तर में कमी आई। टाइप-2 मधुमेह वह स्थिति होती है जब शरीर में इंसुलिन बनता तो है लेकिन कोशिकाएं उसका ठीक तरह से उपयोग नहीं कर पातीं। दूसरे शब्दों में कोशिकाएं इंसुलिन-प्रतिरोधी हो जाती हैं, इंसुलिन के प्रति उनकी संवेदनशीलता कम हो जाती है।
आयोवा युनिवर्सिटी की वाल शेफील्ड लैब में कार्यरत केल्विन कार्टर कुछ समय पूर्व शरीर पर ऊर्जा क्षेत्र के प्रभाव का अध्ययन कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने ऐसे उपकरण बनाए जो ऐसा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करें जो पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से 10 से 100 गुना अधिक शक्तिशाली और एमआरआई के चुम्बकीय क्षेत्र के हज़ारवें हिस्से के बीच का हो। चूहे इन धातु-मुक्त पिंजरों में उछलते-कूदते और वहां एक स्थिर विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र बना रहता। इस तरह चूहों को प्रतिदिन 7 या 24 घंटे चुम्बकीय क्षेत्र के संपर्क में रखा गया।
एक अन्य शोधकर्ता सनी हुआंग को मधुमेह पर काम करते हुए चूहों में रक्त शर्करा का स्तर मापने की ज़रूरत थी। इसलिए कार्टर ने अपने अध्ययन के कुछ चूहे, जिनमें टाइप-2 मधुमेह पीड़ित चूहे भी शामिल थे, हुआंग को अध्ययन के लिए दे दिए। हुआंग ने जब चूहों में रक्त शर्करा का स्तर मापा तो पाया कि जिन चूहों को विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र के संपर्क में रखा गया था उन चूहों के रक्त में अन्य चूहों की तुलना में ग्लूकोज़ स्तर आधा था।
कार्टर को आंकड़ों पर यकीन नहीं आया। तब शोधकर्ताओं ने चूहों में शर्करा स्तर दोबारा जांचा। लेकिन इस बार भी मधुमेह पीड़ित चूहों की रक्त शर्करा का स्तर सामान्य निकला। इसके बाद हुआंग और उनके साथियों ने मधुमेह से पीड़ित तीन चूहा मॉडल्स में विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव देखा। तीनों में रक्त शर्करा का स्तर कम था और वे इंसुलिन के प्रति अधिक संवेदनशील थे। और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि चूहे विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र के संपर्क में सात घंटे रहे या 24 घंटे।
पूर्व में हुए अध्ययनों से यह पता था कि कोशिकाएं प्रवास के दौरान विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग करती हैं, जिसमें सुपरऑक्साइड नामक एक अणु की भूमिका होती है। सुपरऑक्साइड आणविक एंटीना की तरह कार्य करता है और विद्युत व चुंबकीय संकेतों को पकड़ता है। देखा गया है कि टाइप-2 डायबिटीज़ के मरीज़ों में सुपरऑक्साइड का स्तर अधिक होता है और इसका सम्बंध रक्त वाहिनी सम्बंधी समस्याओं और मधुमेह जनित रेटिनोपैथी से है।
आगे जांच में शोधकर्ताओं ने चूहों के लीवर से सुपरऑक्साइड खत्म करके उन्हें विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र में रखा। इस समय उनके रक्त शर्करा के स्तर और इंसुलिन की संवेदनशीलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इससे लगता है कि सुपरऑक्साइड कोशिका-प्रवास के अलावा कई अन्य भूमिकाएं निभाता है।
शोधकर्ताओं की योजना मनुष्यों सहित बड़े जानवरों पर अध्ययन करने और इसके हानिकारक प्रभाव जांचने की है। यदि कारगर रहता है तो यह एक सरल उपचार साबित होगा।(स्रोत फीचर्स)
-
Srote - December 2020
- संपूर्ण लॉकडाउन के विकल्प
- कोविड-19 मौतों में वायु प्रदूषण का योगदान
- कोरोनावायरस की जांच अब सिर्फ 5 मिनट में
- कोविड-19 का तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव
- कोविड-19 और भू-चुंबकत्व: शोध पत्र हटाया गया
- न्यूयॉर्क युनिवर्सिटी ने हटाया सैकलर परिवार का नाम
- कुछ टीकों से एड्स जोखिम में वृद्धि की चेतावनी
- विज्ञान के नोबेल पुरस्कार
- ब्लैक होल से निकला भौतिकी का नोबेल
- रसायन शास्त्र का नोबेल जेनेटिक कैंची के लिए
- क्यूबा ने दिखाई पर्यावरण रक्षक खेती की राह
- अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में तीन हज़ार प्रयोग
- जलवायु की उथल-पुथल का प्राचीन औज़ारों पर असर
- वैश्विक तापमान में वृद्धि और खाद्य सुरक्षा
- रूबेला वायरस को मिले दो साथी
- कान बजने का झटकेदार इलाज
- विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र से मधुमेह के उपचार की संभावना
- अल्ज़ाइमर की संभावना बताएगी कृत्रिम बुद्धि
- नमक से बढ़ जाती है मिठास!
- माइक्रोप्लास्टिक्स: इकॉलॉजी व जीवों पर नया संकट
- ओज़ोन परत बचेगी तभी जीवन बचेगा
- टार्डिग्रेड का सुरक्षा कवच है प्रतिदीप्ति
- चीन के दुर्लभ पक्षियों के बदलते इलाके
- कठफोड़वा में अखाड़ेबाज़ी
- मैडागास्कर के विशालकाय जीव कैसे खत्म हो गए
- बगैर बैटरी बिजली चालित वाहन
- मायोपिया से बचाव के उपाय
- प्लैनेट-9 की तलाश में एक नई तकनीक का उपयोग
- महिलाएं भी शिकार करती थीं!