नींद की उत्पत्ति को समझते हुए वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया की एक छिपकली में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलियन दढ़ियल ड्रेगन (Pogonavitticeps) में नींद से जुड़े तंत्रिका संकेतों को देखकर शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला है कि जटिल नींद का विकास शायद पक्षियों और स्तनधारियों से बहुत पहले हो चुका था। और उनका मानना है कि यह अनुसंधान मनुष्यों को चैन की नींद सुलाने में मददगार साबित होगा।
गौरतलब है कि पक्षियों और स्तनधारियों में नींद दो प्रकार की होती है। एक है रैपिड आई मूवमेंट (REM) नींद जिसके दौरान आंखें फड़फड़ाती हैं, विद्युत गतिविधि मस्तिष्क में गति करती है और मनुष्यों में सपने आते हैं। ङकग् नींद के बीच-बीच में ‘धीमी तरंग’ नींद होती है। इस दौरान मस्तिष्क की क्रियाएं धीमी पड़ जाती हैं और विद्युत सक्रियता एक लय में चलती हैं। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि इस हल्की-फुल्की नींद के दौरान स्मृतियों का निर्माण होता है और उन्हें सहेजा जाता है।
2016 में मैक्स प्लैंक इंस्टिट्यूट फॉर ब्रेन रिसर्च के गिल्स लॉरेन्ट ने खोज की थी कि सरिसृपों में भी दो तरह की नींद पाई जाती है। हर 40 सेकंड में दढ़ियल ड्रेगन इन दो नींद के बीच डोलता है। लेकिन यह पता नहीं लग पाया था कि मस्तिष्क का कौन-सा हिस्सा इन दो तरह की नींदों का संचालन करता है। लॉरेन्ट की टीम ने दढ़ियल ड्रेगन के मस्तिष्क की पतली कटानों में इलेक्ट्रोड्स की मदद से देखने की कोशिश की कि कौन-सी विद्युतीय गतिविधि धीमी तरंग नींद से सम्बंधित है। गौरतलब है कि ऐसी विद्युतीय सक्रियता मृत्यु के बाद भी जारी रह सकती है।
पता चला कि ड्रेगन के मस्तिष्क के अगले भाग में विद्युत क्रिया होती है। यह एक हिस्सा है जिसका कार्य अज्ञात था। और इसके बाद एक अनपेक्षित मददगार बात सामने आई।
लॉरेन्ट के कुछ शोध छात्र छिपकली के मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों में जीन्स की सक्रियता की तुलना चूहों के मस्तिष्क में जीन अभिव्यक्ति से करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पाया कि छिपकली के मस्तिष्क का जो हिस्सा धीमी तरंग नींद पैदा करने के लिए ज़िम्मेदार है उसमें जीन्स की सक्रियता चूहों के दिमाग के उस हिस्से से मेल खाती है जिसे क्लॉस्ट्रम कहते हैं। जीन अभिव्यक्ति में इस समानता से संकेत मिला कि संभवत: सरिसृपों में भी क्लॉस्ट्रम पाया जाता है। लॉरेन्ट का कहना है कि क्लॉस्ट्रम नींद को शुरू या खत्म नहीं करता बल्कि मस्तिष्क में नींद के केंद्र से संकेत ग्रहण करता है और फिर पूरे दिमाग में धीमी तरंगें प्रसारित करता है।
चूंकि सरिसृपों में भी क्लॉस्ट्रम पाया गया है, इसलिए ये जंतु नींद के अध्ययन के लिए अच्छे मॉडल का काम कर सकते हैं। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - April 2020
- कयामत से मात्र 100 सेकंड दूर कयामत की घड़ी
- 2019 में पर्यावरण बचाने के प्रेरक प्रयास
- वैकल्पिक ईंधन की ओर भारत के बढ़ते कदम
- सौर ऊर्जा की मदद से ईंधन धन निर्माण
- एक अंधविश्वास का इतिहास
- स्पिट्ज़र टेलिस्कोप की महान उपलब्धियां
- विज्ञान शिक्षा का मकसद और पद्धति
- रासायनिक हथियारों से बचाव के लिए जेनेटिक उपचार
- पोषण कार्यक्रमों की कितनी पहुंच है ज़रूरतमंदों तक
- नया कोरोना वायरस कहां से आया?
- भारत में गर्म शहरी टापू
- अम्लीय होते समुद्र के प्रभाव
- सबसे बड़े भाषा डैटाबेस तक पहुंच हुई महंगी
- फेसबुक डैटा शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध
- गंध और मस्तिष्क का रिश्ता
- साढ़े पांच हज़ार वर्ष पुरानी चुईंगम
- प्राचीन मिस्र के पुजारियों की कब्रगाह मिली
- तीन हज़ार साल पुराना शव बोला!
- बिल्ली को मिली कृत्रिम पैरों की सौगात
- आसान नहीं है चीतों का पुनर्वास
- नींद को समझने में छिपकली की मदद
- भेड़ियों की नई प्रजाति विकसित हुई
- क्यों करती है व्हेल हज़ारों किलोमीटर का प्रवास
- पृथ्वी का एक नया युग: चिबानियन
- बरमुडा त्रिकोण के मिथक का पुन: भंडाफोड़