अपराध विज्ञान में शिनाख्त की एक नई विधि जुड़ने वाली है जो बाल के विश्लेषण पर टिकी है। पहले भी बालों की मदद से व्यक्ति की पहचान की जाती रही है लेकिन वह विधि डीएनए के विश्लेषण पर आधारित रही है। उसके लिए ज़रूरी होता है कि बाल का वह हिस्सा आपके हाथ में आए जिसमें त्वचा का टुकड़ा जुड़ा हो। तथ्य यह है कि बाल का बाहर निकला हिस्सा तो मृत ऊतक होता है जिसमें डीएनए नहीं होता। नई तकनीक बालों में उपस्थित प्रोटीन के विश्लेषण पर आधारित है।
यह तो पहले से पता रहा है कि बालों में उपस्थित प्रोटीन की संरचना व्यक्ति-व्यक्ति में थोड़ी अलग-अलग होती है। प्रोटीन और कुछ नहीं, अमीनो अम्ल से जुड़कर बने पोलीमर होते हैं। अमीनो अम्ल एक खास क्रम में जुड़े होते हैं और इनका क्रम जेनेटिक कोड में विविधता के कारण अलग-अलग हो सकता है। यानी प्रोटीन में अमीनो अम्ल के क्रम से व्यक्ति की पहचान संभव है। लेकिन इसमें एक दिक्कत रही है।
बाल में से प्रोटीन प्राप्त करने की जो विधियां उपलब्ध हैं उनमें बाल को पीसने और तपाने के कई चरण होते हैं। इस दौरान अधिकांश प्रोटीन नष्ट हो जाता है। बचे-खुचे प्रोटीन से हमेशा इतनी विविधता को नहीं पकड़ा जा सकता कि शिनाख्त एकदम विश्वसनीय हो। लेकिन अब नज़ारा बदलने को है।
ज़ेंग ज़ांग के नेतृत्व में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैण्डर्ड्स एंड टेक्नॉलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित कर ली है। जर्नल ऑफ फॉरेंसिक साइन्सेज़ में प्रकाशित शोध पत्र में बताया गया है कि नई तकनीक में पिसाई की ज़रूरत नहीं है, मात्र डिटर्जेंट के घोल में बाल को उबालकर पर्याप्त प्रोटीन मिल जाता है। इसके बाद मास स्पेक्ट्रोमेट्री नामक तकनीक से प्रोटीन का विश्लेषण करके ज़ांग की टीम ने कई सारे पेप्टाइड्स (प्रोटीन के छोटे-छोटे खंड) प्राप्त करके उनमें विविधता को रिकॉर्ड किया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि निकट भविष्य में यह तकनीक अदालतों में पहुंच जाएगी। लेकिन उससे पहले देखना होगा कि दो व्यक्तियों में एक-से प्रोटीन मिलने की संभावना कितने प्रतिशत है। इसके अलावा इस बात की भी जांच करनी होगी कि बालों को डाई करने का प्रोटीन पर क्या असर पड़ता है और उम्र के साथ प्रोटीन की संरचना कैसे बदलती है। कुल मिलाकर, ‘निकट भविष्य’ उतना निकट भी नहीं है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - February 2020
- दो अरब लोग दृष्टि की दिक्कतों से पीड़ित हैं
- नया डॉन ट्यूमर को भूखा मार देता है
- सांसों का हिसाब
- निमोनिया का बढ़ता प्रभाव और नाकाफी प्रयास
- विष्ठा प्रत्यारोपण से मौत
- मलेरिया उन्मूलन की नई राह
- खसरा का आक्रमण प्रतिरक्षा तंत्र को बिगाड़ता है
- बाल के एक टुकड़े से व्यक्ति की शिनाख्त
- क्या आपका डीएनए सुरक्षित है?
- कॉफी स्वास्थ्यवर्धक है, मगर अति न करें
- वॉम्बेट की विष्ठा घनाकार क्यों होती है?
- मच्छर की आंखों से बनी कृत्रिम दृष्टि
- ज़हर खाकर मोनार्क तितली कैसे ज़िंदा रहती है?
- करीबी प्रजातियों पर जलवायु परिवर्तन का उल्टा असर
- एक मस्तिष्कहीन जीव के जटिल निर्णय
- बिना भोजन के जीवित एक सूक्ष्मजीव
- नाभिकीय उर्जा को ज़िन्दा रखने के प्रयास
- अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम
- 5जी सेवाओं से मौसम पूर्वानुमान पर प्रभाव
- क्या पढ़ने की गति बढ़ाना संभव है?
- हम भाषा कैसे सीखते हैं
- विश्वविद्यालयों को अनुसंधान और नवाचार केंद्र बनाएं
- ऊंचे सुर और ऊंचे स्थान का सम्बंध
- मनुष्य प्रजाति के सटीक जन्मस्थान का दावा
- पौधों ने ज़मीन पर घर कैसे बसाया
- जेनेटिक परिवर्तित धान उगाएगा बांग्लादेश