फिलहाल 9 टीके हैं जो कोविड-19 की गंभीर बीमारी और मृत्यु की रोकथाम में असरदार पाए गए हैं। लेकिन टीकों की आपूर्ति में कमी को देखते हुए वैज्ञानिक इस सवाल पर विचार और परीक्षण कर रहे हैं कि क्या दो खुराक देने के लिए टीकों का मिला-जुला उपयोग किया जा सकता है। यानी पहली खुराक किसी टीके की दी जाए और बूस्टर किसी अन्य टीके का? यदि ऐसे कुछ सम्मिश्रण कारगर रहते हैं तो आपूर्ति की समस्या से कुछ हद तक निपटा जा सकेगा। यह भी सोचा जा रहा है कि क्या दो अलग-अलग टीकों के मिले-जुले उपयोग से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
ऐसे मिश्रित उपयोग का एक परीक्षण चालू भी हो चुका है। इसमें यह देखा जा रहा है कि रूस के गामेलाया संस्थान द्वारा विकसित स्पूतनिक-5 का उपयोग एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफोर्ड द्वारा बनाए गए टीके के बूस्टर डोज़ के साथ किया जा सकता है। इसी प्रकार के अन्य परीक्षण में एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफोर्ड टीके और फाइज़र-बायोएनटेक द्वारा बनाए गए टीके के मिले-जुले उपयोग पर काम चल रहा है। ये दो टीके अलग-अलग टेक्नॉलॉजी का उपयोग करते हैं। कुछ अन्य परीक्षण अभी विचार के स्तर पर हैं। अलबत्ता, इन परीक्षणों के परिणाम आने तक सावधानी बरतना ज़रूरी है।
अतीत में भी टीकों के मिले-जुले उपयोग के प्रयास हो चुके हैं। जैसे एड्स के संदर्भ में दो टीकों का इस्तेमाल करके ज़्यादा शक्तिशाली प्रतिरक्षा प्राप्त करने के प्रयास असफल रहे थे। ऐसा ही परीक्षण एबोला के टीकों को लेकर भी किया गया था। कुछ मामलों में स्थिति बिगड़ भी गई थी। कोविड-19 के टीकों के मिले-जुले उपयोग की कुछ समस्याएं भी हैं। जैसे हो सकता है कि दो में से एक टीके को मंज़ूरी मिल चुकी हो लेकिन दूसरे को न मिली हो। एक समस्या यह भी हो सकती है कि दो टीके अलग-अलग टेक्नॉलॉजी पर आधारित हों - जैसे एक एमआरएनए पर आधारित हो और दूसरा प्रोटीन पर आधारित हो।
अलबत्ता, टीकों के ऐसे मिश्रित उपयोग का एक फायदा भी है। हरेक टीका प्रतिरक्षा तंत्र के किसी एक भाग को सक्रिय करता है। तो संभव है कि दो अलग-अलग टीकों का उपयोग करके हम दो अलग-अलग भागों को सक्रिय करके बेहतर सुरक्षा हासिल कर पाएं।
जैसे स्पूतनिक-5 टीके में दो अलग-अलग एडीनोवायरस (Ad26, Ad5) का उपयोग सम्बंधित जीन को शरीर में पहुंचाने के लिए किया गया है। दूसरी ओर, एस्ट्राज़ेनेका टीके में प्रमुख खुराक और बूस्टर दोनों में चिम्पैंज़ी एडीनोवायरस (ChAd) का ही उपयोग हुआ है। इसका परिणाम यह हो सकता है कि एक खुराक से उत्पन्न प्रतिरक्षा को दूसरी खुराक स्थगित कर दे। ऐसे में स्पूतनिक और एस्ट्राज़ेनेका के मिले-जुले उपयोग से यह समस्या नहीं आएगी। यह फायदा कई अन्य मिश्रणों में भी संभव है। वैसे सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऐसा संभव हुआ तो आपूर्ति की समस्या से निपटा जा सकेगा। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - April 2021
- क्रटज़ेन: ओज़ोन ह्रास की जागरूकता के प्रणेता
- उत्तराखंड आपदा पर वाटर कॉनफ्लिक्ट फोरम का वक्तव्य
- न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी क्या है?
- पर्यावरणीय न्याय: मरीचिका की तलाश
- जलवायु बदलाव के दौर में कृषि
- गर्भनाल में मिला माइक्रोप्लास्टिक
- रसायन विज्ञान सुलझाएगा प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या
- पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में फेरबदल प्राचीन वृक्ष में कैद
- फूलों की गंध खुद के लिए हानिकारक
- गर्माती दुनिया में अलग-अलग जंतुओं पर प्रभाव
- जीवन ज़मीन पर कैसे आया
- कुत्तों को पालतू किसने, कब बनाया?
- कोविड के स्रोत की जांच अभी भी जारी
- अधिक संक्रामक कोविड-19 वायरस से खलबली
- क्या टीकों का मिला-जुला उपयोग हो?
- क्या टीके की दूसरी खुराक में देरी सुरक्षित है?
- त्वरित डैटा ट्रांसमिशन
- महामारी में वैज्ञानिक मांओं ने अधिक चुनौतियां झेलीं
- न्यूटन की प्रिंसिपिया मैथमैटिका नीलाम
- दुनिया का सबसे ऊष्मा-सह पदार्थ
- दूध पचाने की क्षमता से पहले दूध का सेवन
- दूसरों के सपनों में ताक-झांक की कोशिश
- संयुक्त अरब अमीरात का अल-अमल मंगल पर पहुंचा
- पानी की एक बूंद में सूक्ष्मजीवों की सांठ-गांठ